जिले में एक हफ्ते में अपराध पर बड़ी कार्रवाई, 44 आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पुलिस ने 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक चलाए गए सघन अभियान के दौरान अपराध, अवैध शराब, जुआ और ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा के मीडिया सेल द्वारा जारी साप्ताहिक कार्यवाही रिपोर्ट में बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर जिले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शराब तस्करों पर शिकंजा

आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं 36(च)(1), 36(सी), 34(1)(ब) के तहत कुल 29 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 44 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

जिले में जुए के अड्डों पर छापा

थाना छुईखदान, गंडई और ठेलकाडीह में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत तीन मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 7160 रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की गईं। जिलेभर में सार्वजनिक शांति और सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126, 135(3) और 128 के तहत कुल 47 प्रकरणों में 64 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन मुस्कान में मिली सफलता

गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस ने 01 जुलाई से 27 जुलाई तक 08 बालिकाओं को सुरक्षित व सकुशल बरामद किया।

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर बड़ी वसूली

एम.वी. एक्ट के तहत जिलेभर में 165 प्रकरणों में कुल ₹63,300 का समन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 5 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए और 1 प्रकरण न्यायालय भेजा गया।

Exit mobile version