
जिला पुलिस की कबड़ियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में चोरी का कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी संचालकों के विरुद्ध पुलिस विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की हैं. जानकारी अनुसार चोरी का सामान खरीदते व बेचते पाए जाने पर अलग-अलग 9 प्रकरणों में 13 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैं. जिले में चोरी पर अंकुश लगाने के लिये केसीजी पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घरेलू सामान सहित लोहे के समान भी जप्त किया गया हैं. आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना में धारा 41 (1+4) जा.फो 379 अपराध घटित होने पर आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के साथ कार्यवाही करने के साथ ही कुछ आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत भी कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया हैं. कबाड़ियों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, लगभग 25 लाख का अवैध कबाड़ बरामद जिला पुलिस ने कबाड़ियों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. जानकारी अनुसार जप्त सामानों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपये बताई जा रही हैं. इस कार्रवाई के बाद सभी कबाड़ी संचालकों को चोरी का माल नहीं खरीदने एवं चोरी का माल बेचने वालो को तत्काल पुलिस में शिकायत करने की सख्त हिदायत दी गई हैं.