जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण करने एसपी ने ली बैठक
एसपी ने थाना व चौकी प्रभारी को दिये सख्त निर्देश
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे की उपस्थिति में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की मींटिग लेकर अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलो की गहनता से समीक्षा की गई. अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया. अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया. थानो में लंबित अपराध, मर्ग, एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने हिदायत दिया गया. थानो मे दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों में गंभीरता से जांच कर गुम इंसानो की पता तलाश करने निर्देशित किया गया. अपराधों के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्यवाही कर जुऑ, अवैध शराब बिक्री, दवाईयां नशा खोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया. थानो में लगे हुए कैमरों के उचित रख-रखाव एवं थाना प्रभारियों को जनता में महिला एवं बच्चो के विरूद्ध अपराध, सायबर अपराध, सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करने तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए चलित थाना व विभिन्न ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग चलाये जाने के लिए हिदायत दिया गया. क्राईम मीटिग में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सभी थाना व चौकी प्रभारी जिनमें खैरागढ़, ठेलकाडीह, छुईखदान, गण्डई, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकटृटा, जालबांधा के प्रभारी उपस्थित रहें.