जिले के सुदूर वनांचल ग्राम बकरकट्टा में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में विकासखंड छुईखदान के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत बकरकट्टा में शनिवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। विकासखंड छुईखदान अंतर्गत ग्राम बकरकट्टा में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 253 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 36 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का जल्द-से-जल्द निराकरण किया जायेगा। शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई जिससे आमजन लाभान्वित हुये वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा हाइब्रिड सब्जी बीज का भी वितरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीवीटीजी हितग्राहियों को मनरेगा योजना से भूमि सुधार कार्य का स्वीकृति आदेश एवं एक-एक पौधा का वितरण किया गया। खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड तथा राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुये जहाँ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर शासन का महती कार्यक्रम है जिसमें अधिकारी स्वयं पंहुचकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि कई बार आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालयों में भी जाते है तब अधिकारी अपने कार्यों में व्यस्त व अवकाश में रहने के कारण नहीं मिल पाते। यह एक अच्छा अवसर है, शिविर के माध्यम से अपनी समस्त मांगो और समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तात्कालिक निराकरण होने वाले आवेदनों का इस शिविर में तत्काल निराकरण किया जाता है। कुछ आवेदनों का शासन की प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निराकरण किया जायेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी समस्या होने पर लोगों को बार-बार खैरागढ़ या छुईखदान जाना पड़ता था, जिससे कि लोगों को बहुत परेशानियां होती थी। इसीलिए जिले के दोनों विकासखंड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को शिविर स्थल पर ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में पहुंचकर शासन की विभन्न योजनाओं का लाभ उठाने कहा साथ ही शिविर स्थल पर उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से आमजन को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने कहा। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार की सोच है कि राज्य में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाए। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, आयुष विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जल संसाधन, बैंकर्स, आबकारी, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग , विद्युत, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिला पंचायत सभापति राजनांदगांव घम्मन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष छुईखदान खम्हन ताम्रकार, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version