बुधवार शाम अस्पताल में भगवान भरोसे रहा दवाई वितरण का कार्य
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के एकलौते सिविल अस्पताल खैरागढ़ में बुधवार शाम को ओपीडी के समय रोजाना की तरह मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचे थे. चिकित्सा को दिखाने के बाद पर्ची लेकर दवाईयां लेने दवाई वितरण कक्ष में पहुंचे जहां स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को दवाई पर्ची लेकर इधर-उधर भटकना पड़ा. बताया गया कि दवाई वितरण करने वाले कर्मचारी दवाई के स्टाक के लिये राजनांदगांव गये हुऐ थे वहीं दूसरी और सिविल अस्पताल में ओपीडी पर्ची से मिलने वाली दवाई वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रही. कुछ देर बाद आनन-फानन में वार्ड नर्स को दवाई वितरण के लिये भेजा गया. मगर कौन सी दवाई कहा रखी है जानकारी का आभाव था कुछ लोगों को कुछ दवाईयां वितरित की गई वहीं कुछ आवश्यक दवाईयों के लिये कहा गया कल सुबह आकर ले जाना. ऐसे में गरीब मरीज जो अपनी तकलीफ लेकर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पहुंचे थे उन्हें मजबूरन वापस लौटना पड़ा. बता दें कि खैरागढ़ को जिला तो बना दिया गया है लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर यहां जिले जैसी कोई व्यवस्था नहीं है.