बैठक में सांसद पांडेय, विधायक वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
पीएम जनमन लाभार्थी संतृप्ति शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के प्रभारी एवं वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने शुक्रवार को प्रथम प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में सांसद संतोष पांडेय, विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, जिपं सभापति घम्मन साहू, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, दिशा समिति के सदस्य खम्हन ताम्रकार, खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर, छुईखदान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय महोबिया सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक समाप्ति के उपरांत प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने पीएम जनमन लाभार्थी संतृप्ति शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस दौरान उन्होंने पीवीटीजी योजना के तहत दो हितग्राही को पूर्णतः आवास प्रणाम पत्र और 4 लोगों को जाति प्रमाण का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री देवांगन, सांसद श्री पांडे एवं विधायक श्रीमती वर्मा को बुनकर सोसायटी समिति द्वारा निर्मित शॉल भेंट की गई।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एक क्रांतिकारी कदम- देवांगन
प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना एक क्रांतिकारी कदम है जिसका क्रियान्वयन जिले में अगस्त 2023 से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अति पिछडी विशेष जनजाति बैगा को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके चिन्हांकित बसाहटो को संतृप्त किया जाना है। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखण्ड छुईखदान में कुल 47 बैगा बसाहटों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें कुल 1589 परिवार एवं 4817 बैगा सदस्य निवासरत है। इन बसाहटों को योजना अंतर्गत मूल रूप से दो प्रकार की गतिविधियाँ पहला-तात्कालिक जिसमें आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि का पंजीयन किया जाना है। दूसरा मूलभूत सुविधाएं जिसमे 9 विभागों की 11 गतिविधियाँ शामिल है जैसे आवास, सड़क, नल से जल, विद्युत, सोलर ऊर्जा, आंगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक शाला, बहुउद्देशीय केन्द्र, छात्रावास, वनधन केन्द्र आदि की सुविधाएं दिया जाना है। पीएम जनमन योजना के तहत द्वितीय चरण में लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयेजन 23 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जायेगा। जिसमें कुल 10 स्थानों में शिविरों का आयोजन कर कुल 47 बसाहटों के संतृप्ति का कार्य किया जाएगा, जिसमें मुख्यतः आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, वन पट्टा, सिकल सेल जांच आदि कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माह सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम मेगा इवेंट के तहत् आयेजित है, जिसका कार्यक्रम छुईखदान में आयेजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में टू-वे कनेक्टिवीटि की व्यवस्था भी की जायेगी। इस दौरान डीएफओ आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त जिलाधीशद्वय सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं श्रीमती सुमन राज, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू और छुईखदान एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।