जिले के जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों में मनाया गया सुशासन दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के 101वें जन्म दिवस पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में केसीजी जिले के जनपद पंचायत सहित समस्त 221 ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाया गया। खैरागढ़ ब्लॉक के 98 तथा छुईखदान ब्लॉक के 78 ग्रामों में निर्मित अटल चौंक को रंगरोगन कर आस-पास सफ़ाई कर सजाया गया। चौक में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नागरिकों के द्वारा अटल जी की रचित कविताओं का वाचन किया गया। अटल जी का राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर लोगों को मुख्यमंत्री के संदेश-पाती का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों ने सुशासन की राह में चलने का संकल्प लिया। जिन पंचायतों में अटल चौक निर्मित नहीं है वहाँ ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई वहीं जिले में निर्मित अमृत सरोवरों में एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण किया गया। जनपद कार्यालय में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्व.सहायता समूह के सदस्यों ने मिलकर सुशासन दिवस मनाया। जनपद पंचायत कार्यालय खैरागढ़ में ज़िला पंचायत सभापति घम्मन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुये वहीं पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने अपने गृह ग्राम घिरघोली में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version