जिले के उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव हुआ प्रारंभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी शुरू होने के पखवाड़े भर बाद से ही धान का उठाव प्रारंभ हो गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 39 समितियों के 51 केद्रों में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में धान का क्रय किया जा रहा है। इसके लिए मोबाइल ऐप तुंहर के माध्यम से 60 प्रतिशत टोकन तथा समितियों से 40 प्रतिशत टोकन दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में 679519 क्विंटल धान का क्रय किया जा चुका है जिसका उठाव कर संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में गति लाने कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से धान का परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मिली जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य में कृषकों से क्रय धान का भंडारण जिले में स्थित तीन संग्रहण केन्द्रों दामरी-घोठिया, ठेलकाडीह व मदराकुही में किया जायेगा। संग्रहण केंद्र दामरी-घोठिया में समितियों के धान का परिवहन किये जाने सभी व्यवस्थाएं यथा स्टेकिंग प्लान, कीट नाशक दवाई, साफ-सफाई के साथ परिवहनकर्ताओं को जिला विपणन अधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है। ट्रांसपोर्टिंग आदेश जारी होने के साथ ही धान का परिहवन कार्य प्रारंभ हो गया है। मार्कफेड के अनुसार जिले के समितियों से 14400 क्विंटल धान का ट्रांसपोर्टिंग आर्डर जारी किया गया है जिसके बाद समितियों से धान का परिवहन शुरू हो गया है। बुधवार तक कुल 280 क्विंटल धान का उठाव कर परिवहन किया जा चुका है।