जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा वजन त्यौहार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन कर 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास परियोजना खैरागढ़ के सभी 14 परिक्षेत्र अंतर्गत क्लस्टर अनुसार वजन त्यौहार का शुभारंभ 12 सितंबर को किया गया। वजन त्यौहार में परियोजना खैरागढ़ अंतर्गत कुल 63 क्लस्टरों में तिथिवार 20 सितंबर तक सर्वेक्षित सभी 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेने के उपरांत बच्चों के पोषण स्तर का निर्धारण कर कुपोषण के प्रतिशत की गणना की जायेगी। वजन त्यौहार के साथ ही परियोजना खैरागढ़ के सभी 332 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में सेक्टर सलोनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठा के ग्राम हरदी में पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण व एनिमिया के रोकथाम का चित्र प्रदर्शन कर महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय त्यौहारों को जोड़ते हुए स्थानीय खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना अधिकारी छुईखदान सुनील बंजारे एवं जिला पोषण समन्वयक एम्स रायपुर द्वारा वजन त्यौहार के दौरान केंद्र गंडई वार्ड 10 और ढाबा में बच्चों के वजन व ऊंचाई का सत्यापन किया गया।