

वीजी- जी राम जी योजना के प्रचार प्रसार पर दिया विशेष जोर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार एवं पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार नवीन योजना विकसित भारत रोज़गार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण VB-G RAM G के व्यापक प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के उद्देश्य से जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की सभी 221 ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर 2025 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभाओं के अंतर्गत कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को VB-G RAM G योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने का आह्वान किया। इसी क्रम में विकासखंड खैरागढ़ की ग्राम पंचायत कटंगीकला में आयोजित ग्राम सभा का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजना के उद्देश्य प्रावधान एवं लाभों की जानकारी दी। विशेष रूप से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए डबरी निर्माण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक डबरियों के निर्माण के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जिससे वर्षा जल संचयन के साथ साथ ग्रामीणों को रोजगार एवं आजीविका के अवसर मिल सकें। ग्राम सभा में उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिंहा, प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाशचंद्र तारम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ हिमांशु गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रेम देवांगन, जिला अंकेक्षक मोहित राम, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ब्लॉक समन्वयक बैद्यनाथ वर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम की स्वयं की आय के स्रोतों जैसे संपत्ति कर जलकर स्वच्छता शुल्क एवं अन्य स्थानीय करों की जानकारी ग्राम सभा को दी गई वहीं उपसंचालक पंचायत ने बताया कि कर वसूली में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा समर्थ पंचायत पोर्टल विकसित किया गया है जिसके माध्यम से कर वसूली से संबंधित समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहती है। विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से जिले भर में VB-G RAM G योजना के प्रति व्यापक जन-जागरूकता देखने को मिली। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे ग्राम सभाओं में सक्रिय सहभागिता निभाएं और योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाकर विकसित भारत @2047 के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें।
