जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ शिशु स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की हुई व्यापक समीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण उन्मूलन, आयुष्मान एवं वय-वंदना कार्ड सैचुरेशन, एनीमिया मुक्त भारत और टीबी उन्मूलन सहित प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित बच्चों के त्वरित उपचार, आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग, संस्थागत प्रसव बढ़ाने और गर्भवती महिलाओं के अनिवार्य पंजीयन व प्रसव-पूर्व जांचों की सुनिश्चितता पर जोर दिया। उन्होंने समयबद्ध ऑनलाइन रिपोर्टिंग, कमजोर क्षेत्रों में सुधार और लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बच्चों को आईएफए सिरप तथा विद्यालयों में विद्यार्थियों को साप्ताहिक आईएफए गोली वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version