जिला स्थापना दिवस की उपेक्षा: जिला हमने ही बनाया है, भाजपाई नहीं संवारेंगे- मनराखन देवांगन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कांग्रेस कार्यकाल मे जिला बने आज 3 सितम्बर को दो वर्ष हो गये, बीते वर्ष स्थापना दिवस 3 सितम्बर 2023 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था लेकिन भाजपा के कार्यकाल को 9 माह हो गये और इस वर्ष जिला स्थापना दिवस नहीं मनाया गया, इससे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मानसिकता पता चलती है कि वे खैरागढ़ को जिला बनाना ही नहीं चाहते थे. श्री देवांगन ने आगे बताया की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित संपूर्ण क्षेत्रवासियो की मंशाअनुरूप जिला निर्माण कर हम सबको सौगात दी लेकिन अब
कांग्रेस की सरकार नहीं है और 9 महीने में ही भाजपा की कथनी और करनी हम सबको साफ नजर आ रही है। स्पष्ट है कि शासन-प्रशासन एवं सत्ता मे काबिज भारतीय जनता पार्टी जिला विकास के लिए कोई नई पहल नहीं कर रहे है। नये जिले की सौगात को भूलाकर शासन-प्रशासन द्वारा को आयोजन नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. सबको पता है कि लंबी लड़ाई और संघर्ष के बाद हमें जिला निर्माण की सौगात मिली है. इसलिए यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाया है लेकिन भाजपा जिले को अपने वादे के अनुरूप सवारेंगी नहीं।