
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट-गाइड एवं निपुण रोवर-रेंजर जांच शिविर का आयोजन 19 से 22 अगस्त तक शासकीय हाई स्कूल जोरातराई में किया जा रहा है। यह शिविर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा जिला सचिव कृष्णकुमार वर्मा व जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा के निर्देशन में संचालित है। शिविर में जिले के 26 विद्यालयों से 147 प्रतिभागी (34 स्काउट, 33 गाइड, 49 रोवर एवं 31 रेंजर) शामिल हुए हैं। प्रतिभागियों को प्रवेश से तृतीय सोपान एवं निपुण स्तर तक का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन दिया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत जोरातराई की सरपंच सविता मांडवी, प्राचार्य रवि कुमार वर्मा एवं संकुल समन्वयक देवधर चंदेल की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षक दल द्वारा गणवेश, नियम-प्रतिज्ञा, प्रार्थना, बी.पी. सिक्स, गांठें, प्राथमिक उपचार, टोली विधि, संकेत पद्धति व ध्वज शिष्टाचार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। द्वितीय दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने शिविर का निरीक्षण किया एवं बच्चों को स्काउटिंग-गाइडिंग से जुड़ी उपयोगी जानकारियां दीं।