जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती मनाकर किया बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति का लोकार्पण

भीम रेजिमेंट और बौद्ध समाज के तत्वाधान में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भीम रेजिमेंट और बौद्ध समाज के तत्वाधान में समीपस्थ ग्राम मारुटोलाखुर्द में जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती मनाकर संविधान निर्माता बाबा साहेब आम्बेडकर जी की आदमकद मूर्ति का लोकार्पण किया गया। जानकारी अनुसार भीम रेजिमेंट केसीजी के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले एवं बौद्ध समाज मारुटोलाखुर्द के चंदू मेश्राम एवं मनोज सिंघाड़े के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम खैरागढ़ के आंबेडकर चौक में स्थित बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति में अंबेडकर अनुयायियों द्वारा कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बाबा साहेब को माल्यार्पण कर त्रिशरण व पंचशील का पाठ किया गया जिसमें बौद्ध समाज के अनुराग शाँति तुरे, उत्तम बागडे, विमल बोरकर एवं भीम रेजिमेंट के पप्पू पात्रे, हेमेश जांगड़े, दीनू प्रकाश भारती, राजेश बर्मन, खिलेश वर्मा, सहित भीम रेजिमेंट के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। माल्यार्पण के बाद दो पहिया वाहनों के साथ रैली निकाल कर खैरागढ़ आंबेडकर चौक से सिविल लाईन खमरिया खुर्द, कोड़ेगांव, बैहाटोला, विक्रमपुर, कटंगी खुर्द, गाहिराटोला, देवरी से मारुटोलाखुर्द पहुंची। उक्त कार्यक्रम में भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में मारुटोलाखुर्द के बौद्ध समाज के लोग एवं ग्रामवासी, भीम रेजिमेंट जिला केसीजी एवं आंबेडकर अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।