
अनुपस्थित शिक्षकों को कारण-बताओ नोटिस जारी

मध्यान भोजन में भी मिली भारी अनियमितता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने विकासखंड खैरागढ़ एवं छुईखदान के विभिन्न शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में लापरवाही सामने आई। सबसे पहले खैरागढ़ विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भूलाटोला का निरीक्षण किया गया। प्रातः 7:30 से 7:45 बजे के बीच लिए गए उपस्थिति परीक्षण में विद्यालय में केवल एक शिक्षक उपस्थित पाया गया। शिक्षक आनंद यादव, अजय कुमार साहू, अशोक कुमार जंघेल एवं श्रीमती नीरा सिंह राजपूत निरीक्षण अवधि में अनुपस्थित रहे। इसके बाद डीईओ द्वारा सेजेस छुईखदान एवं सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक शाला कुम्हरवाड़ा, प्राथमिक शाला मजगांव तथा पूर्व माध्यमिक शाला समुन्दपानी का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक शाला संजारी का भी आकस्मिक निरीक्षण हुआ जहां स्थिति और भी अधिक चिंताजनक पाई गई।

संजारी के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ दोनों शिक्षक सुधीर कुमार नायक एवं जागेश्वर देशमुख पूरी तरह अनुपस्थित पाए गए साथ ही मध्यान्ह भोजन में बच्चों को केवल दाल और चावल परोसा जा रहा था जिसमें भी गंभीर अनियमितताएँ दर्ज की गई। इससे बच्चों के पोषण आहार पर सीधा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिखाई दिया। घोर लापरवाही को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला संजारी के दोनों अनुपस्थित शिक्षकों को कारण-बताओ नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।