जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के आरोपों के बाद मिशन संडे का पलटवार

पार्टी के कामों से जी चुराने और गबन व अवैध वसूली का लगाया आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगठन की निष्क्रियता पर साधा निशाना
जनहित के मुद्दों को बताया असली एजेंडा
लोकतांत्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने का काम कर रही मिशन संडे- अधिवक्ता देवांगन
मिशन संडे का उद्देश्य जनता की सेवा- डॉ.भारद्वाज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मिशन संडे के सहसंयोजक डॉ.अरुण भारद्वाज ने अपने निज निवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के उद्देश्य और गठन की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मिशन संडे पूरी तरह से जनहित के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि मिशन संडे ने सबसे पहले मुक्तिधाम, एनीकट, पानी और सफाई व्यवस्था सुधारने जैसे मुद्दे उठाए साथ ही अमलीपारा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुधार कराने की माँग भी की गई।
तीनों कांग्रेस अध्यक्षों पर मनराखन देवांगन का सीधा हमला
मिशन संडे के संयोजक व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ (सिल्लू) और ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह (गोल्डी) पर सीधे-सीधे कई संगीन आरोप लगाए। देवांगन ने कहा कि अपनी निष्क्रियता छुपाने के लिए तीनों अध्यक्षों ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। सच्चाई यही है कि बड़े संगठन पदाधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ दमदारी से आवाज नहीं उठा पाए हैं।
जनता के मिशन को कमीशन संडे कहना गहरी साजिश- देवांगन
श्री देवांगन ने कांग्रेस संगठन के अध्यक्षों पर हमला बोलते हुए कहा कि मिशन संडे को बदनाम करने के लिए इसे कमीशन संडे कहा गया है जबकि हमने किसी से एक रुपये तक नहीं लिया।
उन्होंने दावा किया कि यह पूरी कूट-रचना कुछ नेताओं द्वारा तैयार की गई है। पहले कांग्रेस के तेजतर्रार युवा नेता दीपक देवांगन को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया गया और फिर विधायक एवं मिशन संडे पर झूठे आरोप लगाकर संगठन को कमजोर करने की कोशिश की गई।
झूठे आरोपों के खिलाफ मिशन संडे लाएगा परिवाद
मिशन संडे की टीम ने कहा कि सेवा दल के जिला अध्यक्ष देवराज किशोर दास वैष्णव द्वारा लगाए गए आरोप दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
टीम ने स्पष्ट किया कि डॉ. समीर रजक ने आर्थिक और मानसिक कारणों से इस्तीफा दिया न कि किसी दबाव से।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ.रजक ने छुईखदान अस्पताल में आदेश के विरुद्ध कार्य किया और एक निजी सोनोग्राफी सेंटर को लाभ पहुँचाया जिसकी जांच होनी चाहिये।
कांग्रेस पदाधिकारियों की भाजपा से नज़दीकी के आरोप
मिशन संडे के संयोजक श्री देवांगन ने कहा कि जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के परिजन भाजपा में बड़े पदों पर हैं और उनके गांव से कांग्रेस पिछला विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुकी है। शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ पर आरोप लगाया गया कि वे पिछले 10 साल से पद पर बने हैं लेकिन भाजपा सरकार के खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन या बयान तक नहीं दिया। इतना ही नहीं उन पर विधायक के कारखाने में बिजनेस पार्टनर रहते हुए 8 से 10 लाख का गबन करने का आरोप भी लगाया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप
ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह पर भी मनराखन ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले यशोदा वर्मा ने उन्हें भाई समझकर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया था लेकिन अब वही अपने स्वार्थ के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं।
देवांगन ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि एक ब्लॉक अध्यक्ष ने सहकारी समितियों में अध्यक्ष बनाने के नाम पर दो साल पहले लाखों रुपये लिए थे जिसकी भी जांच होनी चाहिये।
मिशन संडे की लोकप्रियता से घबराए निष्क्रिय नेता
श्री देवांगन ने कहा कि जनता के मुद्दे उठाने पर हमारे प्रयासों से 60 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हुआ है। मिशन संडे जनता की आवाज बन चुका है और यही बात संगठन के निष्क्रिय नेताओं को खल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के बाहर का एक तथाकथित नेता ही अध्यक्षों को इशारे दे रहा है जिससे खैरागढ़ विधायक को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।
जनता विधायक यशोदा वर्मा के साथ
श्री देवांगन ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने जनता की समस्याओं को बार-बार उठाया है। उन्होंने स्व.देवव्रत सिंह को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि हमेशा कांग्रेस का झंडा उठाकर ईमानदारी से काम किया है और आज जनता विधायक यशोदा वर्मा और मिशन संडे के साथ खड़ी है।