जिला युवा लोधी समाज में बाजार अतरिया क्षेत्र के युवाओं को मिली महती जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा एवं महासचिव शीतेश वर्मा के अनुशंसा पर युवा लोधी समाज सर्किल खैरागढ़ के लिए नए पदाधिकारी घोषित किया गया जिसमें समाज के प्रति सजग एवं समाज में जुड़ कर लगातार अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है ऐसे समाज के युवाओं को समाज में लगातार जुड़ कर समाज के प्रति समर्पित ऊर्जावान युवाओं को खैरागढ़ सर्किल लोधी समाज कार्यकारी गठन कर संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी घोषित किया गया। जिसमें लिमतरा निवासी हरिलाल वर्मा को सर्वसम्मति से सर्किल अध्यक्ष चुना गया वही सचिव पद के लिए अमलीडीह कला निवासी राजहंस वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सतीश वर्मा भीमपुरी निवासी, उत्तम दशारियां, लोकेश वर्मा एवं शुभम वर्मा को मनोनित किया गया। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष अमन वर्मा व सह-कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा एवं प्रचार सचिव अरविंद वर्मा, रूपेश वर्मा, राज वर्मा एवं लक्ष्मीकांत वर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र वर्मा केसला, दिनेश वर्मा अतरिया बाजार, पीताम्बर वर्मा कातलवाहि, वीरू वर्मा खमतराई, महेंद्र वर्मा रंगकठेरा, भूपेंद्र वर्मा दुल्लापुर, पंकज वर्मा बाजगुड़ा, गोपी वर्मा मंडला, धनेंद्र वर्मा सलिहा, आशीष वर्मा भुलाटोला, चंद्रेश वर्मा जोरातराई, नरेंद्र वर्मा कुसमी, रितिक जंघेल बाजार अतरिया, पिंटू वर्मा शेरगढ़, रमाकांत भोथी वर्मा, जगेशर वर्मा बघमर्रा एवं देव वर्मा कामठा को शामिल किया गया है।

Exit mobile version