आरक्षण विधेयक को लेकर जिला युकांध्यक्ष ने किया पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल सिंह ग्रेवाल, प्रियंका सारसर व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार राज्यपाल द्वारा आरक्षण विधेयक पर उचित फैसला नहीं लिये जाने के विरोध में छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत जनपद सभापति व युकां जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने की है. जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में शुरू किये गये अभियान में जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आरक्षण विधेयक को विधानसभा में पारित किया था लेकिन केन्द्र सरकार और भाजपा की कूटनीतिक दबाव के कारण राज्यपाल ने विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
आरक्षण के लाभ से वंचित हो रही छत्तीसगढ़ की आम जनता एवं युवाओं के हक की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 2 जनवरी तक चलेगा, 2 जनवरी तक अगर आरक्षण विधेयक बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया गया तो 3 जनवरी को रायपुर की सडक़ों पर हजारों युवा कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे. पोस्टकार्ड अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, धनेश्वरी, गोविंद जंघेल, कविता, अशोक जंघेल, बलदाऊ जंघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी राधामोहन दास वैष्णव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार, गोविंद जंघेल, लाल रोहित सिंह पुलत्स्य, सरपंच दिनेश साहू, इन्दरमन सिंह ठाकुर व देवलाल पुलत्स्य शामिल रहे.