जिला यादव समाज ने टुकेश्वरी को 12वीं में प्रथम आने पर दी बधाई


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम जोरातराई निवासी छबिलाल यादव की पुत्री टुकेश्वरी यादव ने कक्षा 12वीं कॉमर्स में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। जिला यादव समाज ने इस उपलब्धि पर टुकेश्वरी यादव से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी है। समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव, सचिव सुनील यादव, महामंत्री महेश यादव, संरक्षक कमल यादव, निरंजन यादव, दुर्जन यादव, मनसुख यादव, कन्हैया यादव व अधिवक्ता शंकर यादव उपस्थित थे।

Exit mobile version