जिला यादव समाज के चुनाव का पदाधिकारियों ने जताया विरोध
पदाधिकारियों के बिना सहमति चुनाव कराने का लगाया आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव 27 नवंबर को संपन्न कराने के निर्णय नगर कोसरिया यादव समाज खैरागढ़ ने विरोध जाहिर करते हुये निंदा व्यक्त की है. खैरागढ़ कोसरिया यादव समाज के संरक्षक गोपाल यादव, महामंत्री रमाशंकर यादव, महिला जिला अध्यक्ष आरती यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, सूर्यकांत यादव, गोपाल यादव व पूर्व अध्यक्ष शंकर यादव सहित पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के पूर्व संभागीय अध्यक्ष बोधन यादव तथा उनके पदाधिकारियों द्वारा 27 नवंबर को जिला कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव करने निर्णय लिया गया है.
पूर्व अध्यक्ष के द्वारा नगर के किसी भी पदाधिकारियों तथा महिला पदाधिकारियों सहित वार्डवासियों की सहमति नहीं ली गई है, केवल अपने व्यक्तिगत फायदे के लिये समाज को बांटने का कार्य किया जा रहा है जिसका खैरागढ़ कोसरिया यादव समाज निंदा करता है. चुनाव विधि विपरीत किसी प्रकार की मतदाता सूची का प्रकाशन किये बिना ही चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई जो नियम विरूद्ध है. न ही किसी प्रकार से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया और न ही प्रभारी नियुक्त किये गये, अधूरी तैयारी के बीच चुनाव संपन्न कराये जाने तिथि तय कर दिया गया है. समाज के पदाधिकारियों ने प्रदेश पदाधिकारियों व संभागीय पदाधिकारियों से मांग की है कि पूर्व संभागीय अध्यक्ष के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुये नवगठित जिला केसीजी में निष्पक्ष रूप से जिला कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाये.