जिला मुख्यालय में 5 जनवरी को होगा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
3 जनवरी तक पंजीयन अनिवार्य
निःशुल्क प्रवेश करेंगे प्रतिभागी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित स्व.दिलीप सिंह मंगल भवन में आगामी 5 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। नागरिक एकता मंच के तत्वाधान में आयोजित उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने पंजीयन की अंतिम तिथि 03 जनवरी है, प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता रविवार 5 जनवरी की सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। शिक्षक किशोर शर्मा के संयोजन में विकसित भारत विषय पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता को चार वर्ग में विभाजित किया गया है जिसके अनुसार प्रथम वर्ग में कक्षा पहली से 5वीं, द्वितीय वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं, तृतीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तथा चतुर्थ वर्ग में कॉलेज एवं फ्रीलांस को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी स्वयं पेंटिंग कलर, ब्रेश, पेंसिल ड्रॉइंग शीट सहित अन्य सामग्री लायेंगे। पेपर साईज हाफ ड्रॉईंग सीट या ए-3 साईज लायेंगे, प्रतिभागी अपना आयु प्रमाण पत्र साथ लायेंगे, समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा तथा सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं बेस्ट 3 सभी वर्गों में मोमेंटो प्रदान किया जायेगा। मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र स्व.महेश ठाकुर अधिवक्ता की स्मृति में यश मेडिकोज द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में इंदिरा कला संगीत विवि के सहा.प्राध्या.ग्राफिक्स डॉ.रबिनारायण गुप्ता, सहा.प्राध्या.मूर्तिकला डॉ.छगेन्द्र उसेंडी व सहा.प्राध्या. चित्रकला संदीप किंडो होंगे। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9425560558 से संपर्क किया जा सकता है।