जिला मुख्यालय में विश्व ग्लूकोमा दिवस हो रहे विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा व सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा के निर्देशानुसार जिला केसीजी में 9 से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान जन समुदाय को एकत्र कर ग्लूकोमा के रोकथाम व बचाव के लिये आम नागरिक को जागरुक कर होने वाले अंधत्व तथा उसके दुष्परिणाम से सतर्क रखने जानकारी दी जा रही है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रतिवर्ष नेत्र परीक्षण करवाने तथा जिन्हें कम दिखता है, बल्ब के चारों ओर रंगीन घेरा दिखता है, बार-बार व जल्दी-जल्दी चश्मा का नम्बर बदल रहा है या हल्का सिर दर्द रहता है तथा आँखे लाल हो जाती है तो शीघ्र ही नजदीकी अस्पताल में नेत्र चिकित्सक से जांच व उपचार कराने की अपील की गई है। इसके लिये जिले में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा कम्युनिटी को साथ लेकर वॉकथन, मैराथन, दौड़, रैली, सेमिनार, संगोष्ठी व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से नागरिकों को जागरूक कर लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरुकता प्रचार-प्रसार को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर व जिला भाजपा महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा गोस्वामी ने जय स्तंभ चौक से दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी सपरिवार दौड़ में शामिल हुये। इस दौरान नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण कर आम जनता को ग्लूकोमा से सुरक्षित रहने तथा समय-समय पर आँखों की जांच करवाते रहने संदेश दिया गया।

दूसरी ओर नगर के डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में शिक्षकों का ग्लूकोमा विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिससे शिक्षकगण प्रभावित हों और नगर सहित जिले में ग्लूकोमा को लेकर सकारात्मक संदेश जा सके। स्कूल के बच्चें एनसीसी विंग सहित ग्लूकोमा से संबंधित नारे लगाते हुये नगर में रैली निकालकर भ्रमण किये तत्पश्चात नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा चन्देल, जीएल देवांगन व देवेंद्र साहू ने सभी छात्रों को निःशुल्क चश्मा वितरण कर शिक्षकों का भी नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित कर आवश्यक दवाईयां और सलाह भी दी गई। इस दौरान प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक अनुराग सिंह, जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ.अनम फातिमा सहित शिक्षकगण व छात्रगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version