जिला बनने के बाद पहली बार खैरागढ़ में राज्योत्सव की बिखरेगी छटाँ, कलेक्टर ने ली बैठक

फतेह मैदान में होगा राज्योत्सव का आयोजन

तैयारी को लेकर अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला बनने के बाद अब पहली बार जिला मुख्यालय खैरागढ़ में भी राज् योत्सव के अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटाँ बिखरेगी. राज्योत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली जहां स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर छग राज्य का 22वां स्थापना दिवस 01 नवम्बर को जिला स्तर पर मनाया जाना है जिसकी तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में राज्योत्सव का कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने आदेश जारी कर खैरागढ़ जिले में राज्योत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों में कार्य विभाजन किया गया है जिसमें एसपी को संपूर्ण सुरक्षा एवं यातायात सहित पार्किंग व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है. कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी खैरागढ़, कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रभार नोडल अधिकारी एसडीएम खैरागढ़, टेंट पंडाल एवं मंच व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोनिवि, विद्युत, लाईट, माईक, जनरेटर व्यवस्था कार्यपालन अभियंता विद्युत कम्पनी, उप अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी, फूल माला गुलदस्ता की व्यवस्था उद्यान अधीक्षक, आमंत्रण पत्र छपाई सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़, आमंत्रण पत्र का वितरण तहसीलदार खैरागढ़, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजनांदगांव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के लिये भोजन व्यवस्था प्रकाश तारम सहायक परियोजना अधिकारी खैरागढ़, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को लाने ले जाने एवं ठहरने की व्यवस्था सीईओ जनपद पंचायत छुईखदान, हितग्राहियों की सूची तैयार करने का कार्य सुनील शर्मा संयुक्त कलेक्टर, स्टॉल वितरण एवं विभागों से समन्वय एसडीएम खैरागढ़, स्वास्थ्य सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, फायरब्रिगेड जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय राजनांदगांव, मंच पर स्वल्पाहार की व्यवस्था खाद्य अधिकारी, मंच संचालन डॉ.राजेन्द्र यादव प्राध्यापक इं.क.स.वि.वि. खैरागढ़, साहित्यकार डॉ.जीवन यदु एवं विनय शरण सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक खैरागढ़, सांस्कृतिक दलों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व प्रशस्ति परत्र की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, पेयजल व्यवस्था कार्यपालन अभियंता पीएचई, मंच पर दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी बीईओ को सौंपी गई है.

राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाया जायेगा. आयोजन को लेकर कलेक्टर ने जारी आदेश करते हुये कहा है कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूर्ण करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य भी किया जायेगा वहीं स्टॉल में जिला स्तरीय अधिकारी अपने सहायकों के साथ उपस्थित रहेंगे. प्रदर्शनी में होने वाले व्यय का भुगतान विभाग द्वारा अपने विभागीय मद से किया जावेगा.

Exit mobile version