जिला पुलिस ने 22 लाख के गुम मोबाइल को लौटाया
समर्थ अभियान के तहत आईजी ने बांटे मोबाइल
मोबाईल वापस पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये दिन मोबाईल चोरी होने एवं गुम होने की शिकायतें देखने को मिलती रही है। डिजिटल युग में अधिकांशत इंसान बिना मोबाईल के नहीं रह पाते ऐसे में यदि लोगों के मोबाईल गुम जाये तो इससे बड़ी समस्या क्या हो सकती है, चुंकि अधिकतर लोगों के अनेक निजी जानकारियां मोबाईल पर ही रहती हैं जिनमें से बैंकिंग, वर्किंग एवं सोशल मिडिया से जुड़े कार्य होते है। जिला पुलिस एवं साईबर पुलिस द्वारा समर्थ अभियान के तहत सालों पहले गुम हुये मोबाइल को वापस लौटाया गया। गौरतलब है कि एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा चलाये जा रहे समर्थ अभियान के तहत आज लाखों रुपयों की गुम मोबाइल को उनके मालिकों को वितरण किया गया। मोबाइल वितरण को लेकर राजनांदगाव रेंज के आईजी दीपक झा खैरागढ़ जिला के एक दिवसीय निरीक्षण पर पहुँचे थे जहाँ उन्हें जिले के 103 लोगों के गुम हुये मोबाइल को समर्थ अभियान के तहत वितरण कर लौटाया। गुम मोबाईल वापस पाकर लोगों के चेहरें खिल उठे। उन्होंने जिला पुलिस खैरागढ़ एवं साइबर जिला पुलिस का धन्यवाद कियाl