
स्थानीय रोजगार, अधोसंरचना और प्रचार-प्रसार पर रहेगा विशेष फोकस
खैरागढ़. सत्य मेव न्यूज.जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के आठ प्रमुख पर्यटन स्थलों को पहले चरण में विकसित करने की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई और क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई। विकसित किए जाने वाले आठ प्रमुख स्थल माँ भवानी मंदिर करेला, प्राचीन शिव मंदिर गण्डई, मंडीप खोल लावातरा, रानी रश्मिदेवी जलाशय (छिन्दारी बांध), इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, नर्मदा कुण्ड, सुरही जलाशय (पैलीमेटा बांध) और बैताल रानी घाट। इन स्थलों के लिए सुगम पहुंच मार्ग, साइन बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था, ठहरने की सुविधा, सेल्फी प्वाइंट, पर्यावरण अनुकूल निर्माण, धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक स्थल के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की अध्यक्षता में अलग-अलग समितियां बनाकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की ठोस पहल की जाएगी। इसके साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी और चित्रों के साथ एक पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी, जिसे आधिकारिक वेबसाइट और QR कोड के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, एक जिला पर्यटन मैप भी तैयार किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूल-कॉलेजों में पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित कर प्रचार, साथ ही फिल्मों और वैवाहिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान की जाएगी ताकि जिले को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थलों के आसपास ‘लैंड बैंक’ तैयार करने और गण्डई व साल्हेवारा के अतिथिगृहों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने पर भी सहमति बनी। साथ ही पोस्टर, ब्रोशर व प्रचार सामग्रियों का वितरण विभिन्न संस्थानों में किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए पर्यटन का समन्वित विकास जरूरी है। सभी विभाग आपसी समन्वय से ठोस कार्यवाही करें ताकि जिले को राज्य और देश के पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान मिल सके। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी पर्यटन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, नगरपालिका अध्यक्ष खैरागढ़ गिरजा चंद्राकर, पर्यटन अधिकारी आरती सहारे सहित समिति के अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।