जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मंत्री साव से मिलकर नगरीय निकायों के विकास के लिये मांगी राशि

मंत्री साव ने कहा निकायों के विकास के लिये जल्द मिलेगी राशि
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने राजधानी रायपुर में डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मिलने पहुँचे जहां केसीजी जिले नगर पालिका परिषद खैरागढ़ व नगर पंचायत छुईखदान व नगर पंचायत गंडई के विकास कार्यो के लिये विस्तृत चर्चा की। नगरीय निकायों के विकास के लिए सिंह ने डिप्टी सीएम से राशि की मांग की जिस पर श्री साव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही केसीजी जिले के नगरीय निकायों में विकास कार्यो के लिए राशि जारी की जायेगी। मुलाकात के दौरान जिले के लोक निर्माण विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो के विषय में डिप्टी सीएम साव ने जिपं.उपाध्यक्ष से जानकारी ली व नये जिले में कार्ययोजना सहित नए जिले को सँवारने के लिये मुलाकात के दौरान लम्बी बातचीत भी हुई। मुलाकात के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आयश सिंह बोनी व अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।