पद्मश्री फूलबासन यादव बतौर मुख्य अतिथि रही मौजूद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव का निर्वाचन बीते 19 जून को सपन्न हुआ. जिला आदिवासी गोड़वाना भवन में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में कंसूराम यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री फूलबासन यादव उपस्थित रही. निर्वाचन प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पंचराम यादव, महामंत्री महेश यादव, उपमहामंत्री रेखचंद यादव, कोषाध्यक्ष शीलू यादव चुने गये. जिला संरक्षक कार्तिक राम यादव, अलाली राम यादव, फगुवा राम यादव, सालिक राम यादव, दुखीराम यादव को बनाया गया.
क्षेत्रीय जिला उपाध्यक्ष के रूप में रामाधार यादव मानपुर, राधेलाल यादव डोंगरगांव को चुना गया. जिला युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष जीतू यादव, सचिव मूलचंद यादव तथा संरक्षक पुरैना तथा महारूराम यादव को बनाया गया है. इसी तरह महिला मंडल में जिला अध्यक्ष प्रीति यादव अधिवक्ता खैरागढ़ को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष साधना यादव, महासचिव तारिका यादव, कोषाध्यक्ष मीना यादव को चुना गया.
मुख्य अतिथि ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाकर नि:स्वार्थ भाव से सर्वोच्च समाज सेवा निभाने की बात कही जिससे समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं रूढि़वादी को छोडक़र समय के साथ समाज को आगे बढ़ाने का आव्हाया किया. समाज में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों से जुडक़र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने सभी को प्रोत्साहित किया. जिला अध्यक्ष कंसूराम यादव, युवा अध्यक्ष कमलेश यादव व जिला महिला अध्यक्ष प्रीति यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुये समाज की सेवा में जिम्मेदारी मिलने पर समाज का आभार व्यक्त करते हुये सामाजिक सेवा में हमेशा तत्पर रहने की बात कही.
समारोह के अंत में कार्तिक राम यादव ने हजारों की संख्या में उपस्थित सामाजिक बंधुओं के प्रति निर्वाचन महापर्व में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी सामाजिक उत्थान में सहभागिता प्रदान करने की अपील की. जिला निर्वाचन कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राधेलाल यादव, विजय यादव, राकेश यादव, अशोक यादव, महेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, फगुवा राम यादव, शीलु यादव, सालिक यादव, अमर यादव, राधेलाल यादव, सुरेश यादव, सीयाराम यादव, रामाधार यादव, ओमप्रकाश यादव, खिलावन यादव, कमलेश यादव, अलालीराम यादव, दुखीराम यादव, बिरेश यादव, साधना यादव, मीना यादव सहित समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा. उक्ताशय की जानकारी तहसील अध्यक्ष व अधिवक्ता चंद्रशेख यादव ने दी.