जिला अल्पसंख्यक मोर्चा ने कराया स्नेह संवाद कार्यक्रम
जिला अध्यक्ष नवनीत जैन के नेतृत्व में हुआ जिला स्तरीय आयोजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. न कोई दूरी है न खाई है मोदी सबका भाई है के नारे साथ जिला अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह संवाद हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा से अल्पसंख्यक समाज को भाजपा के और करीब लाने के उद्देश्य से प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला अल्पसंख्यक समाज का स्नेह संवाद सम्मेलन का आयोजन शहर के पिपरिया और तुरकारी पारा वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत जैन के नेतृत्व में किया गया. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नौरिन शमशीन, प्रदेश मंत्री रफीक खान, प्रदेश सदस्य रौनक भाटिया, जिला उपाध्यक्ष टीके चंदेल सहित अन्य की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष नवनीत जैन के नेतृत्व मे आयोजित स्नेह संवाद मे मुस्लिम जमात के लोगो ने अपनी बात रखी. जैनब खान ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी पढकर जीवन संघर्ष के लिए प्रेरणा मिलने, राजिया ने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता, परवीन बानो साफिया बानो, रानी परवीन ने पीएम आवास मिलने की जानकारी दी. मुस्लिम समाज की महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से गरीब परिवार को मजबूती मिली है. जिला अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा स्नेह संवाद का पूरा कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में आयोजित किया गया जिसे पिपरिया में शबाना बेगम के आवास बाद तुरकारी पारा वार्ड मे इनायत अली के आवास पर रखा गया. भारत माता और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. संवाद कार्यक्रम मे अतिथियो सहित मौजूद समाजिक लोगो द्वारा द्विपक्षीय संवाद किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में देश, प्रदेश, समाज और परिवार की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान की अपील की. इस दौरान संवाद कार्यक्रम प्रभारी शबाना बेगम, अजय छाजेड़, अयूब सोलंकी, गौस मोहम्मद बेग, शेख निजामुद्दीन, मिथलेश नाहटा, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, प्रीति यादव, गिरिजा चंद्राकर, शमशुल होदा खान, हर्षवर्धन वर्मा, रेखचंद जंघेल, अमरून निशा, वाहिदा बेगम, रमीजा बाई, सादिक शेख, जैनब खान, मो सलाम, रानी खान, परवीन बानो, अफरोज, साफिया बानो , शमशाद बेगम, रानी परवीन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की मातृ शक्तियां उपस्थित रहे.