जिलाध्यक्ष साहू ने गोला फेंक किया क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बैहाटोला, अमलीडीहकला, विक्रमपुर, देवरी एवं कुरूभांट संकुल के उपजोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.विशेष अतिथि के रूप में गोरेलाल वर्मा मंडल महामंत्री, उमेन्द्र उइके, मानिक टंडन, घनश्याम वर्मा उपस्थित रहे. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात् ध्वाजारोहण के साथ अतिथियों द्वारा गोला फेंक कर विधिवत शुभारंभ करते हुये मुख्य अतिथि श्री साहू ने बच्चों को खेल भावना से खेल खेलते हुये अपने संकुल को विजय दिलाकर जोन एवं तहसील में पहुंचने की शुभकामनाएं देते हुये बच्चों को विद्यार्थी जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुये खेल के साथ बच्चों को पढ़ाई के लिये भी प्रेरित किया और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जीतकर अपने विद्यालय एवं संकुल का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पांचों संकुल के समन्वयक एवं शिक्षकगण सर्वश्री समयलाल धुर्वे, रामेश्वर वर्मा, किशोर शर्मा, दिलीप कुमार साहू, चंद्रशेखर गुनी, मंगलराम धुर्वे, भगवती प्रसाद सिन्हा, नरेश कुमार वर्मा, नंदकिशोर सिमकर, भुवनलाल सेन, रामकुमार वर्मा, नरोत्तम वर्मा, लोकनाथ देवंागन, नेतु वर्मा, श्रीमती अरूणा राजपुत एवं श्रीमती हेमलता चंदेल शिक्षिका के अलावा गांव के इन्द्र कुमार वर्मा, हंसु निषाद, ईतवारी वर्मा, लखनु निषाद, रघुनाथ नेताम, रामकुमार वर्मा, नरायण उइके, भरत वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपिस्थत होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.