सराहनीय पहल लोधी समाज में मृत्यु भोज होगा वर्जित

समाज में मृत्यु उपरांत कराया जाएगा शांति भोज
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. लोधी समाज में सराहनीय पहल के कारण अब लोधी समाज में मृत्यु भोज वर्जित होगा। समाज में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु उपरांत शांति भोज कराया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय की सीमा समीप ग्राम कातलवाही (पिपरिया) में लोधी समाज के प्रमुख भानुप्रताप लोधी, शिव लोधी, जनक लाल, गरीबा, जतिराम व राजकुमार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब समाज में मृत्यु भोज नहीं कराया जायेगा इसके स्थान पर शांति भोज होगा। मृत्यु भोज में पहले पुड़ी, बड़ा, खीर, गुलाब जामुन, सलाद व पापड़ आदि विविध प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की जाती थी लेकिन अब लोधी समाज द्वारा मृत्यु उपरांत आमंत्रितजनों को सात्विक आहार के रूप में शांति भोज में सादे चावल, दाल व सब्जी की व्यवस्था की जायेगी। हाल ही में मृत्यु उपरांत जतिराम वर्मा व उनके परिवार के सदस्यों ने समाज के इस सराहनीय निर्णय और समाज के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया हैं।