Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

मुख्यमंत्री ने पेश किया छत्तीसगढ़ के सपनों और भरोसे का बजट- यशोदा वर्मा

खैरागढ़ की विकासपरक सभी मांगों पर लगी बजट में मुहर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करने के बाद खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुये कहा हैं कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करने वाला और भरोसेमंद बजट पेश किया हैं जिससे प्रत्येक वर्ग समुदाय को लाभ होगा. विधायक श्रीमती वर्मा ने बजट में खैरागढ़ की मांगों की पूर्ति को लेकर कहा हैं कि खैरागढ़ की विकासपरक सभी मांगों पर मुख्यमंत्री जी ने बजट में मुहर लगा दी हैं. मुख्यमंत्री ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य के साथ प्रदेश की प्रगति और खुशहाली के लिए कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित ’’छत्तीसगढ़ मॉडल’’ में समाहित उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में मजबूत कदम उठाया हैं. बीते चार वर्षों के दौरान प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण तथा रोजगार मूलक विकास कार्यों के द्वारा आम जनों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में सार्थक कदम उठाये गये हैं. यह बजट हमारी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों से 2018 में किये गये वायदों को यथासंभव पूर्ण करने का सुदृढ़ प्रयास है. बजट राज्य के कृषकों, कृषि मजदूरों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की आय में वृद्धि, गांवों का समग्र विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के समग्र विकास, महिलाओं एवं बच्चों का कल्याण, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार एवं उद्यमिता के नवीन अवसरों का सृजन, ग्रामीण एवं शहरी अधोसंरचना के बहुआयामी विकास तथा जनता के लिए संवेदनशील प्रशासन की भावना के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों को समर्पित है.

विधायक श्रीमती वर्मा ने आगे कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना अंतर्गत 2500 रूपये प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने हेतु 250 करोड़ का प्रावधान. निराश्रितों, बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 500 रू. प्रति माह की जायेगी. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 06 हजार 500 रू. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. प्रति माह, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 05 हजार रू. प्रति माह एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 07 हजार 500 रू. प्रति माह, मितानिन बहनों को पूर्व से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 22 सौ रू. प्रति माह की दर से मानदेय, ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि के आधार पर पूर्व प्रचलित मानदेय की राशि 2,250 रू. को बढ़ाकर 3,000 रू., 3,375 रू. को बढ़ाकर 4,500 रू., 4,050 को बढ़ाकर 5,500 रू. एवं 4,500 रू. को बढ़ाकर 6,000 रू. प्रति माह, ग्राम पटेल का मासिक मानदेय 2,000 रू. से बढ़ाकर 3,000 रू., मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने वाले रसोईयों को दी जा रही मानदेय की राशि रूपये 1,500 को बढ़ाकर 1,800 रू. प्रति माह, विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भी 2,500 रू. से बढ़ाकर 2,800 रू. प्रति माह, होमगार्ड के जवानों के मानदेय में न्यूनतम 6,300 रू. से अधिकतम 6,420 रू. प्रति माह की वृद्धि स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष को 750 रू. एवं अशासकीय सदस्यों को 500 रू. मासिक मानदेय, पत्रकारों को निजी आवास निर्माण में सहयोग हेतु पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत 25 लाख रूपये तक के आवास ऋण पर ब्याज अनुदान हेतु 50 लाख की घोषणा ऐतिहासिक व समग्र विकास की अवधारणा को साकार करती हैं.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकास के लिये बजट में खुला खजाना

विकासखंड मुख्यालय गंडई में कृषकों को उद्यानिकी फसलों की गुणवत्तापूर्ण पौध रोपण उपलब्ध कराने हेतु हाईटेक नर्सरी एवं छुईखदान में पान अनुसंधान केन्द्र की स्थापना हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान, खैरागढ जिले में उप संचालक, कृषि कार्यालय की स्थापना, खैरागढ विधान सभा में पशु रोग अनुसंधान केन्द्र, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह कला मुतेड़ा, सोनेसरार, बफरा व गोकना में एनीकट सह रपटा निर्माण वीरूटोला, चिंगली, मानपुर पहाड़ी बकरकट्टा में जलाशय, मगरकुंड, छिदर, खुड़मुड़ी, बसहर, भेंडरा, दरबान टोला, सिद्ध बाबा, पदमावतीपुर, डुमरिया, पंडरिया, कोयली खार, जलाशयों में नहर लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य, मडोदा व धनगांव में आमेर नदी पर बाढ़ नियंत्रण, मांग के अनुरूप पिपरिया जलाशय में निरीक्षण गृह व संभागीय कार्यालय भवन, कमठा से हरदी मार्ग 3 किमी, श्यामपुर से देवरचा मार्ग 18 किमी, भोथली से बकरकट्टा मार्ग 10 किमी, धनेली से देवारीभाठ व भरदकला से बढईटोला मार्ग 9 किमी, तेंदुभाठा से जोम ओटेबन्ध तक 4 किमी, अंवति महाविद्यालय छुईखदान में अतिरिक्त भवन 5 करोड़, शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खैरागढ़ अतरिक्त कक्ष, आमाघाट कादा, टिकरापारा, दुर्ग मार्ग रंगकठेरा के पास उच् च स्तरीय पुल निर्माण, मोंगरा मार्ग पर पिपरिया के पास उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण सहित तथा खैरागढ़ विधानसभा के विभिन्न विभागों में जनभावनाओं के अनुरूप मांगों को विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा दिये गये प्रस्ताव को बजट में शामिल करने पर उन्होंने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई व आभार व्यक्त किया हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page