जालबांधा से पेटी-घुमर्रा तक अधूरे सडक़ निर्माण से राहगीर परेशान

सडक़ की परत उखाडक़र अधूरा छोड़ दिया गया है काम
छोटे स्कूली छात्रोंं सहित राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार
सत्यमेव न्यूज़/जालबांधा. जालबांधा से पेटी-घुमर्रा तक प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन अधूरे निर्माण कार्य से स्कूली छात्र-छात्राओं सहित राहगीर परेशान हो गये हैं. माहभर पहले ठेेकेदार के द्वारा नवीनीकरण के लिये सडक़ की परतों को उखाड़ दिया गया है और काम को पूरा किये बगैर अधूरा छोडक़र काम बंद कर दिया है जिससे अब न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि इस मार्ग में सुगम यातायात भी बाधित हो रहा हैं, क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों सहित इस मार्ग में विवश आने-जाने वाले स्कूली छात्रों ने बताया कि सडक़ की परतें निकालने से अब इस रोड पर सायकल तथा मोटर सायकल चलाना मुश्किल हो गया है, इसी रोड से रोजाना छोटे स्कूली छात्र पढ़ाई करने स्कूल जाते हैं लेकिन खराब सडक़ की वजह से स्कूली छात्रों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.
रोजाना इस मार्ग में कोई न कोई गिर रहा हैं वहीं दूसरी ओर सडक़ में डाले गये गिट्टी के कारण मोटर गाडिय़ां पंचर हो रही है और लोग फिसलकर गिर रहे हैं. ऐसे में इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम बात हो गई है. ग्राम घुमर्रा निवासी नरेश व धनंजय वर्मा सहित ग्राम पेटी निवासी फिरतू, सूरज व जयराम वर्मा ने समस्या को लेकर बताया कि रात के समय इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता है, अपातकाल में लोग बड़ी मुश्किल से इस मार्ग को पार कर पाते हैं जहां दुर्घटना होने का डर बना रहता है. माहभर बीत जाने के बाद भी संबंधित ठेकेदार के द्वारा इस मार्ग का निर्माण शुरू नहीं किया गया है वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारी भी सडक़ निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रे हैं जिससे आम नागरिक परेशान हैं.
डामर की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण कार्य में विलंब हो रहा हैं, एक हफ्ते और कार्य बाधित रह सकता हैं.
ईश्वर दोनाड़े, एसडीओ पीएमजीएसवाय रोड़