
सत्यमेव न्यूज जालबांधा. खैरागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जालबांधा के निवासियों को बीते एक महीने से रात के अंधेरे में जीवन गुजारना पड़ रहा है। गांव के खंभों में बिजली की लाइन तो है, लेकिन बल्ब नहीं लगे होने के कारण संपूर्ण गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के खंभों में बिजली की सुविधा तो है लेकिन पंचायत द्वारा बल्ब नहीं लगाए गए हैं। इससे ग्रामीणों को रात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे के कारण सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना हुआ है और ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। गुप्ता ने बताया कि पंचायत के जिम्मे होने के बावजूद अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी खंभों में बल्ब लगाए जाये ताकि उन्हें अंधेरे से राहत मिल सके। गांव की गलियों और सड़कों पर रोशनी नहीं होने के कारण बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रात में घर से बाहर निकलने से डरते हैं।