जालबांधा बाजार में पाकिटमार गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन जालबांधा। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पाकिटमारी की घटनाओं पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पिछले तीन हफ्तों से जालबांधा बाजार और शराब दुकानों में चोरी की वारदातें आम हो गई थीं। कभी किसी का पर्स तो कभी नगदी और मोबाइल फोन चोरी हो रहा था। खास बात यह रही कि चोर पर्स में रखे आधार कार्ड लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज़ निकालकर पैसे गायब कर देते थे जिससे पीड़ितों को तुरंत चोरी का पता भी नहीं चलता था।

पाकिटमार गिरोह ने खास तौर पर शराब दुकान को निशाना बनाया। शराब खरीदने और सेवन में मशगूल लोगों की जेब से उनका पर्स और मोबाइल गायब कर देना इनके लिए आसान हो गया था। पिछले दिनों लगातार तीन चार बार शराब प्रेमियों के पर्स और फोन चोरी की घटनाएँ सामने आईं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

बढ़ती घटनाओं से परेशान होकर शराब दुकान में मौजूद कुछ लोगों ने संदिग्धों पर नजर रखी। मौका मिलते ही उन्होंने दो पाकिटमारों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस चौकी जालबांधा के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई राजू यादव, पिता स्व.भीखम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 17 चिखली। तुलसी पति धर्मेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 स्टेशनपारा चिखली। दोनों आरोपी संस्कारधानी राजनांदगांव के रहने वाले बताए गए हैं जो आकर जालबांधा बाजार और शराब दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस चौकी जालबांधा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(B) BNS के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार हो रही पाकिटमारी से लोग परेशान थे लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी से अब बाजार और शराब दुकानों में कुछ हद तक राहत की सांस ली जा रही है। लोगों ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस व जागरूक नागरिकों का आभार जताया है।

Exit mobile version