जालबांधा क्षेत्र से जिपं सदस्य के लिये शताक्षी ने की दावेदारी

राजपरिवार की राजनैतिक विरासत संभालने चुनावी मैदान में कूद पड़ी शताक्षी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ राजपरिवार की बेटी शताक्षी सिंह ने अपने परिवार की राजनैतिक विरासत को संभालने अपना कदम आगे बढ़ाया है। जालबांधा जिला पंचायत क्षेत्र क्र.9 अनारक्षित वर्ग से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी शताक्षी सिंह ने आवेदन जमा किया है। दो साल से रिक्त कमल विलास पैलेस की राजनैतिक शून्यता को दोबारा भरने शताक्षी पूरी तरह से तैयार हो गई है। उनकी दावेदारी के बाद से लोगों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि अब परिवार की राजनैतिक विरासत अब वही संभालेंगी। उनकी दावेदारी के बाद से जानकारों का कहना है कि पिता की राजनैतिक छवि से ज्यादा लाभ शताक्षी को अपनी दादी रानी रश्मिदेवी सिंह से मिलते चेहरे और सौम्यता का मिलेगा। पूर्व सांसद व विधायक रहे पिता स्व.राजा देवव्रत सिंह के सबसे ज्यादा करीब रहने के कारण शताक्षी का आम लोगों से मिलना जुलना लगातार होता रहा है। इलाके के छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से उनकी सीधी बातचीत भी चुनाव के दौरान बेहतर परिणाम के लिये सफल साबित होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो शताक्षी सिंह ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत हरियाणा से बीए लिगल स्टडीज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वहीं एलएलबी का कोर्स कर रही हैं।