जालबांधा क्षेत्र में जुआ खेलते 15 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 18 हजार रूपये बरामद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा चौकी क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेलने वाले 15 आरोपियों को एक साथ धर-दबोचने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. जानकारी अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा जुआ-सट्टा खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी के तहत जालबांधा चौकी में सूचना मिली कि जालबांधा में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है. सूचना के आधार पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन में चौकी जालबांधा प्रभारी बिलकीश बेगम के नेतृृत्व में पुलिस टीम गुरूवार 01 दिसंबर को घेराबंदी कर आरोपी त्रिलोक जैन पिता उत्तम जैन, धमेन्द्र वर्मा पिता जीवन वर्मा, भोलेनाथ साहू पिता विनय साहू, रूपेश वर्मा, पोषण साहू पिता उदय साहू, देवव्रत वर्मा, मनोज बघेल पिता खोरबाहरा, धनुष जांगड़े पिता संतरू जांगड़े, भोज साहू, भिखुराम, एकेश्वर वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गजानंद साहू, पुरन पटेल पिता सुरेश पटेल व रवि साहू पिता सुखदेव साहू को गिरफ्तार के उनके कब्जे से 52 पत्ती तास व नगदी 18 हजार रूपये जप्त किया गया.
आरोपियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया और उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वहीं आरोपियों को पृृथक से प्रतिबंधात्म कार्यवाही धारा 107, 116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया. उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ में सउनि भाण्डेकर एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, शिशुपाल साहू, त्रिभुवन यदु, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, सत्यनारायण, कमलकान्त साहू की अहम भूमिका रही.