
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के प्रतिष्ठित गणेश होटल के संचालक गणेश पटेल के पुत्र सौरभ पटेल 26 वर्ष का शनिवार रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःखद समाचार से खैरागढ़ नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मिलनसार स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनी सौरभ पटेल नगर में युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन से परिजन ही नहीं बल्कि मित्रगण व्यापारी वर्ग एवं परिचितजन भी गहरे शोक में डूबे हैं। दिवंगत सौरभ का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 11 बजे जैन मुक्तिधाम, दाऊ चौरा में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। इस दौरान शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व्यापारिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने पटेल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस अपूरणीय क्षति पर दुःख प्रकट किया है।
