जालबांधा के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की कमी, आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस भी नहीं
ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं एंबुलेंस की मांग
विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने अस्पताल में सुविधा विस्तार के लिए शासन से मांग रखी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जालबांधा का सरकारी अस्पताल अदद सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, हालात यह है कि आपात स्थिति के लिए यहां एक एंबुलेंस भी नहीं है। ग्रामीण लंबे समय से यहाँ एंबुलेंस की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग आज भी अधूरी है। ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने अस्पताल में सुविधा विस्तार के लिए शासन से मांग रखी है। बता दे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालबाँधा मे दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या मे वृद्धि हो रही है, किन्तु सुविधाओं के मामले मे आज भी यहाँ संचालित सरकारी अस्पताल बहुत पीछे है। शासन के सेटअप के मुताबिक यहाँ स्टॉफ की कमी है। कम स्टॉफ और चिकित्सा सुविधा के बावजूद डॉक्टर्स एवं स्टॉफ लगभग रोज ही ओपीडी एवं प्रसव का कार्य करवाते है किन्तु एक ही समय पर एक से अधिक इमरजेंसी केस आने की स्थिति मे मरीजों को यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एमरजेंसी केस के लिए एम्बुलेंस भी मौके पर उपलब्ध ना होने से प्रसव के पहले एवं बाद मे मरीजों को काफी इंतिजार करना पड़ता है। अस्पताल पहुंच रहे ग्रामीण मरीजों की समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जानकारी ली और शासन स्तर पर मरीजों के लिए वाजिब सुविधाएं एवं एंबुलेंस की मांग गई है।