
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही उजागर
साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ जालबांधा जिले के सबसे बड़े क़स्बों में शुमार ग्राम जालबांधा के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश-हिंदी मीडियम स्कूल में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के प्रतिष्ठित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश-हिंदी मीडियम स्कूल में हाल ही में हुई चोरी ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी अनुसार विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों का अभाव होने के कारण चोरी की घटना का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है जिससे दोषियों तक पहुँच पाना अब कठिन हो गया है। स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में साफ-सफाई और पुताई का लंबे समय से ध्यान नहीं रखा गया है। दीवारों पर गंदगी और टूटी हुई पुताई के कारण परिसर की स्थिति जर्जर हो गई है। इसके साथ ही सीढ़ियों की हालत भी बेहद खराब बताई जा रही है जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। शिक्षा प्रेमियों और ग्रामीणों का मानना है कि यह स्थिति विद्यालय प्रबंधन की सीधी लापरवाही को दर्शाती है जहाँ एक ओर शासन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएँ इन प्रयासों पर पानी फेर रही हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ व साफ-सफाई और मरम्मत कार्य कराए जाएँ ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और स्वच्छ शैक्षिक वातावरण मिल सके।