जालबांधा के दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जालबांधा के ग्राहक सेवा केन्द्र सहित दो दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार 14 जनवरी को प्रार्थी दौलत जंघेल पिता जगतराम जंघेल उम्र 34 साल निवासी बोरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात तकरीबन 11ः48 बजे महावीर द्रेडर्स में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की गई है। शिकायत पश्चात अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान कैमरे के फुटेज के मुताबिक संदेही ठमेश्वर उर्फ़ रवि साहू व राकेश उर्फ़ पाकू यादव ग्राम धनोरा को अभिरक्षा में लेकर व चौकी लाकर गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेन्डम कथन लिया गया। संदेहियों ने अपने कथन में बताया कि 13 जनवरी को रवि के मोटर सायकल क्र.सीजी 07 एनसी 7213 में चोरी की नियत से जालबाँधा पहुंचे और एक ग्राहक सेवा केंद्र व दो दुकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किये। मेमोरेंडम कथन के बाद आरोपी ठामेश्वर से एक नग मोटर सायकल तथा संदेही राकेश से एक लोहे का रॉड 2700रु. को जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।