जागा प्रशासन अवैध रेत परिवहन के खिलाफ हुई कार्रवाई

खैरागढ़ और छुईखदान में तीन वाहन जप्त

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खैरागढ़ और छुईखदान थाना क्षेत्रों में रेत का अवैध परिवहन करते हुये तीन वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमें खैरागढ़ के बाजार अतरिया निवासी वाहन मालिक देवेन्द्र साहू का वाहन (नंबर CG 07 CF 9116) रेत का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया और बाजार अतरिया के तरुण पाल का वाहन (नंबर CG 08 A2 6358) भी रेत का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया। दोनों वाहनों को खैरागढ़ थाना के सुपूर्द कर दिया गया है। इसी तरह छुईखदान थाना क्षेत्र में मनीष चन्द्राकर का वाहन (नंबर CG 04 NJ 2055) अवैध रेत परिवहन में लिप्त पाया गया। जिस खनिज विभाग ने नियमत कार्रवाई करते हुये वाहन को जप्त कर छुईखदान थाना को सुपूर्द कर दिया गया है।