जांच करने अब बस्तियों में पहुंचेंगे स्लम स्वास्थ्य वाहन, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

नगरीय क्षेत्र के वासियों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
बीपी, शुगर, सीबीसी आदि के निःशुल्क जांच व दवाई किया जाएगा वितरण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कलेक्टर परिसर से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका लाभ नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले व्याक्तियों को मिलेगा कलेक्टर ने इस मौके पर नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी स्लम बस्तियों के लोगों तक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुचाएं जाए और व्याक्तियों को स्वास्थ्य का निःशुल्क जाँच कर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराएं. स्वास्थ्य वाहन में बुखार, सर्दी-खांसी, दस्त, आदि के लिए इलाज महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि की सेवाएं उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
नहीं देना होगा शुल्क, वाहन में रहेंगें चिकित्सक की टीम, जांच उपरांत देंगे दवाईयां
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना वाहन में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन की टीम तैनात है. चिकित्सको की टीम स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराएगी. इसमे सामान्य चिकित्सा परीक्षण, मोबाईल मेडिकल युनिट में सभी प्रकार का लेब टेस्ट किया जाएगा. इसमें सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है. इस मोबाईल मेडिकल युनिट में बी.पी., शुगर, सी.बी.सी., आदि प्रकार के टेस्ट होते हैं. इन वाहनों को हर बस्तियों में भेजा जाएगा. इन वाहनों की सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक हुए उपस्थित
इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. विशेष रूप से इस योजना का लाभ स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. इस दौरान खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पार्षद सुमित टांडिया, प्रतिनिधि दयाराम पटेल, सूर्यकांत यादव सहित प्रशासन की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला, डॉ.मकसूद और चिकित्सक की टीम तथा अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक उपस्थित थे.