जहरीले जीव के काटने से 17 वर्षीय नाबालिग की मौत

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. ग्राम पंचायत अछोली में जहरीले जीव के काटने से एक नाबालिग लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार अछोली निवासी 17 वर्षीय नाबालिग हिलेश्वरी यादव गुरूवार 22 अगस्त की रात 11 बजे के आसपास बाथरूम जाने बाड़ी की ओर गई थी जहां जहरीले जीव के काटने से वह बेहोश हो गई। काफी देर तक जब युवती वापस घर नहीं पहुंची तब उसके परिजन बाड़ी की ओर गये जहां उन्हें युवती बेहोश अवस्था में मिली जिसके बाद रात्रि तकरीबन 2 बजे के आसपास आनन-फानन में अचेत युवती को निजी वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि किसी जहरीले जीव-जंतु के काटने से उसकी मौत हुई है। युवती के मुँह से झाग निकल रहा था और पैर की उंगलियों में नीलापन आना शुरू हो गया था। हालांकि युवती की मौत का असल कारण पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। इधर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच नाबालिक की अचानक हुई मौत के बाद परिजन सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।