जहरीला मशरूम खाने से तीन वर्षीय बालक सहित एक ही परिवार के 6 लोग बीमार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं, बीमार

सदस्यों में तीन साल का बालक भी शामिल है। तबियत बिगड़ने के बाद सभी को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार

खैरागढ़ जिले के सीमा से लगे घुमका ब्लॉक के ग्राम सहसपुर दल्ली के रहने वाले अजय साहू पिता देवलाल साहू 37 वर्ष, संतोषी साहू पति हूमलाल साहू 33 वर्ष, रेखा साहू पति देवलाल साहू 50 वर्ष, मैना साहू पति अजय साहू 35 वर्ष, रेवती साहू पिता खेमेन्द साहू 16 वर्ष, ओकेश साहू पिता देवलाल साहू 35 वर्ष सहित 3 वर्षीय परिवार के बालक ने सोमवार की दोपहर घर में मशरूम (फुटू) की सब्जी खाई जिसके बाद सभी की तबियत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी।

परिवार की एक बुजुर्ग सदस्य ने बताया कि मशरूम की सब्जी खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को एक-एक कर उल्टियां होने लगी और फिर पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। तबियत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों की मदद से शाम तकरीबन 7ः00 बजे सभी को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version