
सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. अवैध संबंध के चलते तीन साल पहले परसदा (Parsada) क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड (Stadium guard) देवेश जांगड़े की हत्या कर दी गई थी. मंदिर हसौद पुलिस ने इस अंधे कत्ल के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके बाद पता चला कि दोस्तों ने गार्ड की हत्या (Killing) को अंजाम दिया था. ज्ञात हो कि साल 2019 में परसदा क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड देवेश जांगड़े की लाश ग्राम परसदा स्थित पटखनिया तालाब के मेढ़ किनारे मिली थी. चरित्र शंका के चलते साथियों ने ही देवेश जांगड़े की हत्या कर दी थी. मछली पकड़ने के दौरान बिजली के तार से गला घोंट कर दोस्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

मामले में पुलिस ने गांव के ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंदिर हसौद पुलिस ने मृतक देवेश जांगड़े की हत्या की जांच के संबंध में मृतक के भाई सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ की. मामले की जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही अमन जांगड़े, चंदशेखर एवं कमलेश के साथ देवेश मछली पकड़ने (Fishing) गया था, पता चलते ही पुलिस ने अमन जांगड़े को पकड़ा जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि अमन जांगड़े ने बताया कि मृतक देवेश जांगड़े परसदा क्रिकेट स्टेडियम में गार्ड के रूप में कार्यरत् था. उसका गांव के चंदशेखर जांगड़े की पत्नी के साथ अवैध (illegal) संबंध का शक था.
एक अन्य आरोपी के बहन के साथ संबंधों की भी चर्चा थी. पता चला है कि चंदशेखर जांगड़े ने अमन जांगड़े एवं कमलेश के साथ देवेश की हत्या कर दी. तीनों ने पहले देवेश को पहले शराब पिलाई फिर तालाब में मछली पकड़ते वक्त नीचे धकेल दिया और बिजली तार से गला घोंटकर हत्या कर दी.