Advertisement
KCG

जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की महति बैठक आयोजित हुई. बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई. कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन से जिन घरों में पेयजल पहुंच रहा है वहां पानी की गुणवत्ता, पर्याप्त मात्रा और आपूर्ति की निरंतरता पर खास ध्यान देना हैं. इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमंत्रित निविदा में पात्रता निर्धारण के पश्चात् अनुमोदन, मानव संसाधन नियुक्ति एवं उपकरण, कार्यों के निरीक्षण के लिये वाहन की व्यवस्था, प्रगतिरत कार्यों में समय वृद्धि आदि पर विस्तृत चर्चा उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई.

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन कार्य एजेंसियों द्वारा विगत लंबी अवधि से कार्य बंद कर दिया गया है उन्हे अंतिम नोटिस जारी करने तथा उनके अनुबंधो को निरस्त करने की कार्यवाही के लिये कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया उन्होंने जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को समयसीमा में पूर्ण कर ग्रामवासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल प्रदाय किये जाने निर्देशित किया. समीक्षा बैठक में जल संसाधन से कार्यपालन अभियंता मनोज पराते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से कार्यपालन अभियंता एसपी सोनवानी, कृषि विभाग से उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गणेश दास वैष्णव उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page