सोनेसरार की पार्षद ने जल आवर्धना योजना के निर्माण एजेंसी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
योजना के निर्माण को लेकर कार्यवाही की हुई मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगरवासियों को शुद्ध पेजयल प्रदान करने जल आवर्धन योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार का कार्य जारी है जिसे लेकर वार्ड क्र.14 सोनेसरार की पार्षद श्रीमती देवीन कमलेश कोठले ने निर्माण कार्य एजेंसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उक्त निर्माण कार्य में जांच-कार्यवाही की मांग की है. निर्माण कार्य को लेकर पार्षद देवीन कमलेश कोठले ने बताया कि नगर में जल आवर्धन योजना का निर्माण कार्य मनीष पाइप प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया जा रहा है. उक्त कम्पनी के द्वारा सोनेसरार में पाइप लाइन विस्तार कार्य के दौरान सीसी रोड की खुदाई कर 40 फीट तक पाइप डाले बिना ही उसे कांक्रीट कर दिया गया है जहां निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा अनियमितता बरती गई है.
उन्होंने कहा कि जल आवर्धन योजना के तहत यहां पाइप लाइन डाली गई है जिसे पुराने पाइप लाइन से जोडऩे पालिका कर्मियों से खुदाई कराने के बाद इसकी जानकारी हुई कि यहां पाईप ही नहीं बिछाया गया है, सोनेसरार के शौचालय मार्ग में लगभग 40 फीट तक खुदाई की गई है जो भ्रष्टाचार को दर्शाता है. पार्षद श्रीमती कोठले ने बताया कि पाइपलाइन जोडऩे के लिये पालिका के कर्मचारियों द्वारा खुदाई की गई जहां अधिक दूरी तक पाईप लाइन नहीं मिल पायी जबकि इसके लिये 35 फीट से अधिक लंबी खुदाई की गई है. निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये पार्षद श्रीमती देवीन कमलेश कोठले ने कहा कि जल आवर्धन योजना के तहत जारी इस कार्य की जांच जिम्मेदार अधिकारियों को करानी चाहिये जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पता चल सके.