सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने न्यायालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली. आगे एडीजे कश्यप ने स्वतंत्रता संग्राम एवं एकीकृत भारत के निर्माण के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल की ओर से किए गए कार्य को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं टीम भावना के साथ देशहित में कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग, जेएमएफसी गुरु प्रसाद देवांगन, पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे.