जयंती पर याद आये देवव्रत सिंह, अनुयायियों ने फल वितरण कर जलाई मोमबत्तियां

समाधि स्थल व सरकारी अस्पताल पहुंचे समर्थक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की जयंती अवसर पर अनुयायियों ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर दिवंगत स्व.सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह, पुत्र आर्यव्रत सिंह, पूर्व पत्नी पद्मा सिंह, बहन उज्जवला सिंह सहित परिजन व समर्थक उपस्थित हुये. पहले वीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई तदोपरांत शासकीय सिविल अस्पताल मेें उपचाररत मरीजों को फल वितरण कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया वहीं अस्पताल में संचालित एनआरसी सेंटर में कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार व खिलौने भी भेंट किये गये.
विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
स्व.देवव्रत सिंह की जयंती अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा सहित नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, विधायक प्रतिनिधि निलाम्बर वर्मा, समाजसेवी लाल अशोक सिंह, कन्हैया बैस, सज् जाक खान, संजीव दुबे, प्रबल खत्री, अशोक मुणोत, यतेन्द्रजीत सिंह, एसवी चौहान, नित्यशरण सिंह, सुदेश सिंह, मयूरी सिंह, लक्ष्मण सोनटके, मनोज बैद, पार्षद सुमित टांडिया, एल्डरमेन भरत चंद्राकर सहित बड़ी सख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे जिन्होंने खैरागढ़ क्षेत्र के विकास के लिये दिवंगत विधायक श्री सिंह के योगदान को अविस्मरणीय बताया.