विधायक की मुख्यमंत्री से मांग के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे आमाघाट कादा के ग्रामीण

गांव में पुल निर्माण की रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री से आमाघाट कादा में पुल निर्माण की मांग के ग्राम आमाघाट कादा के सरपंच सहित ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचने जहां कलेक्टर से पुल निर्माण की मांग की गई. जानकारी अनुसार 3 सितंबर को जिला उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम आमाघाट कादा में पुल निर्माण की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण का आश्वासन दिया था. विधायक द्वारा पुल निर्माण की मांग पश्चात मंगलवार 20 सितंबर को सरपंच देवेन्द्र सोरी की अगुवाई में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर को ज्ञापन देते हुये ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नदी में पुल नहीं होने के कारण बच् चों को बरसात के मौसम में समय पर स्कूल पहुंचने में परेशानी होती है. नदी में बाढ़ आने के बाद गांव दो हिस्सों में बंट जाता है, नदी में पुल नहीं होने से बच् चों को स्कूल जाने के लिये तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तब जाकर वे स्कूल में पढ़ाई कर पाते हैं. नदी में पुल निर्माण नहीं होने से बच् चें शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने समस्या को गंभीरता से लेते हुये नदी में पुल निर्माण की मांग कलेक्टर से की है.